Kangra News: घट्टा टाेल प्लाजा के समीप मिला सफाई कर्मी का शव
पुलिस मामले की जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत कारणों की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसीकांगड़ा। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत घट्टा टाेल प्लाजा के समीप साेमवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सतपाल (45) पुत्र अमी चंद निवासी गांव घट्टा, डाकघर धमेड़ वार्ड-4 के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को लेकर कार्रवाई शुरू की। सोमवार सुबह फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि घट्टा टाेल प्लाजा के शौचालय के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।मौके पर पहुंची टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सतपाल टाेल प्लाजा में ही साफ-सफाई का कार्य करता था और सुबह 8 से शाम 8 बजे तक उसका ड्यूटी का समय था। वह सुबह घर से अपने कार्य के लिए निकला और लगभग 10:30 घर पर सूचना मिली कि सतपाल की संदिग्ध परिस्थितियाें में हाे गई है। पुलिस ने शव का टांडा मेडिकल कॉलेज में पाेस्टमार्टम करवा कर परिजनाें काे साैंप दिया है। सतपाल अपने पीछे माता और बड़ा भाई छाेड़ गया है। स्थानीय पंचायत प्रधान राजकपूर ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि इस गरीब परिवार काे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उधर, पुलिस थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत कारणों की पुष्टि होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:04 IST
Kangra News: घट्टा टाेल प्लाजा के समीप मिला सफाई कर्मी का शव #TheBodyOfASanitationWorkerWasFoundNearGhattaTollPlaza. #SubahSamachar
