Haldwani News: फंदे से लटका मिला नाबालिग विवाहिता का शव, हत्या की आशंका
लालकुआं थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी वीआईपी गेट में बृहस्पतिवार देर शाम नाबालिग विवाहिता रिया मजूमदार (17 साल तीन माह) का शव पंखे पर साड़ी से लटका मिला। विवाहिता के मायके पक्ष से सूचना मिलने पर लालकुआं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। रिया के भाई आयूष मजूमदार ने बहन की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पोस्टमार्टम हाउस में विमल विश्वास ने बताया कि दिनेशपुर (ऊधमसिंह नगर) के कालीनगर बुक्सौरा निवासी रिया मजूमदार उनकी नातिन थी। पिछले साल रिया की सोशल मीडिया पर लालकुआं के बंगाली कॉलोनी निवासी नृपेंद्र विश्वास से जान-पहचान हुई। अक्तूबर में रिया लालकुआं आ गई और 24 अक्तूबर 2025 को उसने परिजनों की रजामंदी के बिना नृपेंद्र से शादी कर ली। इसके बाद वह अक्सर अपनी मां और भाई आयूष मजूमदार को फोन करती थी। कुछ दिन पहले रिया ने अपनी मां को बताया कि उसे दहेज न लाने का ताना मारा जाता है। रिया के भाई आयूष मजूमदार ने बताया कि बहन की जन्मतिथि छह अक्तूबर 2008 है। उसने सबकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। शादी के समय वह नाबालिग थी। पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए। ससुराल पक्ष के लोगों के अनुसार रिया ने अपने कमरे में जाकर फंदा से लटककर जान दे दी। मजदूरी करता है पति रिया का पति नृपेंद्र मजदूरी करता है पड़ोसियों के अनुसार बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे नृपेंद्र ने कहा कि रिया कमरे के पंखे के कुंडे पर साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई है। उसके अनुसार घटना के समय घर में केवल रिया ही मौजूद थी। नृपेंद्र की मां लेबू विश्वास और बहन पूजा विश्वास विवाह कार्यक्रम में शक्तिफार्म गए थे। लालकुआं कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि रिया के पति व अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली थी। मौके पर टीम गई तो ससुराल वाले शव को नीचे उतार चुके थे। वह नाबालिग थी। पंखे पर साड़ी के फंदे से उसके शरीर के लटके होने की बात बताई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यदि तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। - दीपशिखा अग्रवाल, सीओ लालकुआं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:53 IST
Haldwani News: फंदे से लटका मिला नाबालिग विवाहिता का शव, हत्या की आशंका #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #HaldwaniNews #LalkuanNews #Lalkuan #BengaliColony #MinorMarriedWoman #SuspiciousDeath #Hanging #AllegedMurder #SubahSamachar
