Chamba News: सुल्तानपुर में पांच नवंबर को होगा जिले की सबसे बड़ा दंगल
डेढ़ लाख का मिलेगा नकद इनाम मिलेगा, देश-प्रदेश के पहलवान दिखाएंगे दमखमदर्शकों के बैठने से लेकर सुरक्षा को लेकर किया पूरा प्रबंध : संजय कुमारसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। जिले की सबसे बड़ा दंगल पांच नवंबर को सुल्तानपुर में होगा। इसमें देश और प्रदेश के नामी पहलवान दमखम दिखाएंगे। पहलवानों के लिए डेढ़ लाख की इनामी राशि दी जाएगी है। आयोजन समिति का कहना है कि इसमें वृद्धि भी हो सकती है। छिंज मेला कमेटी के प्रेस सचिव संजय कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर में होने वाली छिंज को देखने के लिए जिलेभर से दर्शक आते हैं। इसलिए छिंज( दंगल) की गरिमा बनाए रखने के लिए नामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। शनिवार को हुई आयोजन समिति की बैठक में दंगल लेकर रूपरेखा तैयार की गई। दंगल शुरू करने से पहले पीर बाबा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद अखाड़े में पूजा के बाद कुश्ती शुरू करवाई जाएगी। मुख्यातिथि को लेकर अभी तक नाम तय नहीं किए गए हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं। छिंज के अलावा अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाने को लेकर भी समिति विचार विमर्श कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 16:38 IST
Chamba News: सुल्तानपुर में पांच नवंबर को होगा जिले की सबसे बड़ा दंगल #TheBiggestWrestlingCompetitionOfTheDistrictWillBeHeldInSultanpurOnNovember5. #SubahSamachar
