Hamirpur (Himachal) News: टीबी के खिलाफ जटिल होने लगी जंग

जिले में दो वर्षों से लक्ष्य के मुकाबले अधिक आ रहे टीबी के मरीजइस वर्ष अब तक 810 टीबी के मामले, 1000 तक पहुंचने की आशंकासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले में टीबी के खिलाफ जारी जंग कठिन होती जा रही है। हर साल स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किए लक्ष्य से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति बन रही है। अक्तूबर महीने तक करीब 810 टीबी के मामले आ चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस वर्ष आंकड़ा 1000 के पार होगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 820 का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टीबी रोगियों की पहचान के लिए लगातार जांच बढ़ाई जा रही है। एक्सरे स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि टीबी को जड़ से समाप्त किया जा सके। इसी कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है।टीबी की बीमारी छह माह से एक साल के भीतर खत्म हो जाती है। कुछ वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में 820 के लक्ष्य के मुकाबले 923 टीबी मरीज मिले थे। वहीं, 2024 में भी 820 के लक्ष्य पर 920 लोग टीबी से संक्रमित पाए गए। इस बार भी मरीजों की संख्या लक्ष्य से अधिक पहुंचने की संभावना है। पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है। हर स्वास्थ्य खंड में एक्सरे स्क्रीनिंग शिविरस्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्वास्थ्य खंड में एक्सरे स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कार्य दिवस पर करवाए जा रहे शिविरों में 100 से अधिक लोगों में एक्सरे किए जा रहे हैं। इनमें तीन से चार टीबी लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा रही है। लक्षण वाले मरीजों की जांच करवाई जाती है। टीबी की पुष्टि होने के बाद इनका इलाज आरंभ किया जाता है।कोट-समय पर जांच और उपचार से टीबी को हराया जा सकता है। इसी लक्ष्य पर जांच करवाई जा रही है। इस वर्ष अक्तूबर महीने तक 810 टीबी के मामले आए हैं। जांच की रफ्तार बढ़ने पर टीबी मरीजों की संख्या में भी इजाफा होगा।-डॉ. सुनील वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: टीबी के खिलाफ जटिल होने लगी जंग #TheBattleAgainstTBIsGettingMoreComplicated. #SubahSamachar