Noida News: जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक
लखनऊ। वाहनों पर जीएसटी 28 से घटकर 18 प्रतिशत होने का सबसे बड़ा असर ऑटो सेक्टर में दिखा। जीएसटी दर में 10 फीसदी की कमी के साथ कंपनियों की और से कारों पर 60 हजार से लेकर 1.5 लाख तक अतिरिक्त छूट का लाभ ग्राहकों को मिला। इससे शहर भर में 5000 से ज्यादा बुकिंग हुईं, जिसमें 1500 कारों की डिलीवरी नवरात्र के पहले ही दिन हुई। उधर, बाइकों पर जीएसटी घटने से 8-10 हजार की छूट मिली। हजरतगंज के एक कार शोरूम के एजीएम असीम ने बताया कि हमारे ग्रुप में 350 कारों की बुकिंग हुई है, जिसमें से सोमवार को 35 कारों की डिलीवरी हुई है। बाइक शोरूम के मैनेजर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 100-120 डिलीवरी हुई है। 350 सीसी इंजन की दमदार गाड़ियों पर 15-20 हजार रुपये कम हुए जिससे हजरतगंज स्थित एक शोरूम में भारी भीड़ उमड़ी। सेल्स मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि सोमवार को 70 गाड़ियों की डिलीवरी हुई जबकि 30 नए खरीदार पूछताछ के लिए पहुंचे। लखनऊ में कारों के 150 से ज्यादा तो बाइकों के 200 से ज्यादा शोरूम हैं। लिहाजा पहले दिन ही 1500 से ज्यादा कारें और 2500 बाइकों की डिलीवरी का अनुमान है।सबसे ज्यादा एसी और एलईडी की हुई बिक्रीइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी 10 प्रतिशत जीएसटी घटने से उपकरणों की कीमतें 9-10 फीसदी घटी हैं। कारोबारी बताते हैं कि नई जीएसटी लागू होने के पहले दिन बड़े टीवी, एसी और मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा रही। इंदिरानगर के कारोबारी अनिरुद्ध निगम ने बताया कि 36 हजार का एसी 30 हजार में बिका। बड़े एलईडी टीवी यानि 43 इंच 3 हजार रुपये जबकि 55 इंज से ज्यादा में 4000 रुपये की कमी दर्ज की गई। नाका के रमनदीप सिंह ने बताया कि इस बार नवरात्र अच्छा जाएगा। जिनकी बुकिंग थी उन्होंने डिलीवरी ली। एसी, एलईडी टीवी और नए लॉन्च मोबाइल की बिक्री ज्यादा हुई है। जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:52 IST
Noida News: जीएसटी घटने से ऑटो बाजार में खूब दिखी रौनक #TheAutoMarketSawALotOfExcitementDueToTheReductionInGST. #SubahSamachar