Kullu News: देवता गौहरी के शिविर में दिख रही ठेठ संस्कृति, कुल्लवी नाटी से रूबरू हो रहे लोग
हर दिन लग रही है शिविर के बाहर नाटी, परंपरागत परिधान पहनकर कर रहे हैं नृत्यसंवाद न्यूज ऐजेंसीकुल्लू। राज्य स्तरीय पीपल जातर उत्सव में एक तरफ जहां लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में संध्या के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं दूसरी तरफ देवता गौहरी के शिविर में भी परंपरागत ठेठ संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। यहां हर दिन दोपहर बाद से कुल्लवी नाटी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण ठेठ संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। खासकर युवा चोला-कलगी पारंपरिक परिधान और आभूषण पहनकर यहां पहुंच रहे हैं और ढोल-नगाड़ों, नरसिंगों की मधुर ध्वनियों के साथ गीतों पर नृत्य कर रहे हैं। यह क्रम शाम तक चल रहा है। लिहाजा, मंगलवार को भी दोपहर करीब 12 बजे यहां युवा चोला कलगी पहनकर पहुंचे और परंपरागत कुल्लवी नाटी शुरू की। देखते ही देखते यहां मेला देखने पहुंचे लोग भी नाटी में शामिल हो गए। इस दौरान परंपरागत कुल्लवी और हिमाचली गीतों पर नाटी प्रस्तुत की गई। जबकि इससे पहले सोमवार को भी यहां शिविर के बाहर लोगों ने परंपरागत लोक गीतों पर नाटी डाली थी। लिहाजा, पीपल जातर को देखने दूर दूर से पहुंचे लोगों को यहां कुल्लवी ठेठ संस्कृति के दर्शन हो रहे हैं। नाटी के माध्यम से युवा पुरातन संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। यहां लगने वाली नाटी के माध्यम से पर्यटकों को भी यहां की संस्कृति को करीब से निहारने का मौका मिल रहा है। लिहाजा, पर्यटकों के साथ साथ यहां उत्सव में कारोबार करने आए हुए लोग भी इस नृत्य का आनंद ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 18:11 IST
Kullu News: देवता गौहरी के शिविर में दिख रही ठेठ संस्कृति, कुल्लवी नाटी से रूबरू हो रहे लोग #TheAuthenticCultureIsVisibleInTheCampOfDevtaGauhari #PeopleAreGettingAcquaintedWithKullviNaati #SubahSamachar