Pauri News: सीता हरण का दृश्य देखकर दर्शक हुए भावुक
कोटद्वार। श्री रामलीला कमेटी कुंभीचौड़ की ओर से कुंभीचौड़ चौराहे में चल रही रामलीला में सूर्पणखा के पंचवटी में प्रवेश से लेकर रावण जटायु युद्ध तक की लीला का मंचन हुआ। सीता हरण का दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो उठे। रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। रामलीला की शुरुआत रावण की बहन सूर्पणखा के पंचवटी में प्रवेश के दृश्य के साथ हुई। पंचवटी में राम और लक्ष्मण को देखकर वह उन पर मोहित हो जाती है। वह एक-एक कर दोनों भाइयों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखती है। राम और लक्ष्मण के शादी से इनकार करने पर सूर्पणखा सीता पर झपटती है। भगवान राम का इशारा पाकर लक्ष्मण उसके नाक व काट देते हैं। रावण साधु वेश धारण कर कुटिया में पहुंचता है और सीता का हरण कर लेता है। इस मौके पर रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक पांडे, सतीश चंद्र, दीवान रावत, अरुण बहुगुणा, सत्येंद्र रावत, मनीष रावत, मुकेश, प्रदीप गौड़ आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:42 IST
Pauri News: सीता हरण का दृश्य देखकर दर्शक हुए भावुक #TheAudienceBecameEmotionalAfterWatchingTheSceneOfSita'sAbduction #SubahSamachar