Champawat News: अल्मोड़ा के कलाकारों ने बांधा समा, झूमे दर्शक

टनकपुर (चंपावत)। कुमाऊंनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्टार नाइट के साथ हरेला क्लब का दो दिनी उत्तरायणी मेला संपन्न हो गया। अल्मोड़ा की संस्कार सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। समापन पर आयोजक क्लब ने सहयोगियों का आभार जताया।शहर के गांधी मैदान में दो दिनों तक उत्तरायणी मेले की खासी धूम रही। अंतिम दिन स्टार नाइट में अल्मोड़ा के कलाकारों ने प्रकाश बिष्ट, किरन और महिपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में सुंदर प्रस्तुति दी। कुमाऊंनी गायक स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी ने पिता के गीत पेश कर श्रोताओं को आनंदित किया। वहीं एमडीएम की छात्रा राजश्री चंद ने भी नृत्य पेश कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी। क्लब अध्यक्ष देवी दत्त भट्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अजय गुरुरानी, संरक्षक धर्मेंद्र चंद, डीडी धामी, डॉ. दीपक गहतोड़ी, उमेद सिंह नेगी, अनिल गड़कोटी, राजेंद्र खर्कवाल, एमएन जोशी, महिला इकाई की अध्यक्ष सुमन वर्मा, सचिव हेमा जोशी, सुनीता गड़कोटी, पार्वती खर्कवाल, रेखा पांडेय, उर्मिला चंद, अनीता धामी, लीला तिवारी, गीता राजपूत, कल्पना धामी, गीता चंद, पुष्पा यादव, उर्मिला चंद आदि थे।सुनील के नाम निकली बाइक टनकपुर (चंपावत)। उत्तरायणी मेले के लक्की ड्रा में टनकपुर के सुनील कुमार कश्यप ने पहले पुरस्कार में बाइक तो गणेश सिंह ने साइकिल जीती है। क्लब के उपाध्यक्ष अजय गुरुरानी, अमित जोशी, कैलाश गड़कोटी ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपे। संवादसीनियर डांस में एमडीएम स्कूल अव्वलटनकपुर (चंपावत)। मेले में हुई सीनियर वर्ग की डांस प्रतियोगिता में एमडीएम स्कूल के कलाकारों का दबदबा रहा। सोलो डांस में एमडीएम ने प्रथम और जीजीआईसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस में भी एमडीएम स्कूल की टीम ने पहला पुरस्कार जीता। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की टीम ने दूसरा एवं नंदा कान्वेंट की टीम ने तीसरा पुरस्कार जीता। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: अल्मोड़ा के कलाकारों ने बांधा समा, झूमे दर्शक #UttarayaniFair #Champwat #TanakPur #CulturalProgramme #Kumaon #SubahSamachar