Shimla: डिजिटल प्लेटफार्म पर सेब बेच सकेंगे प्रदेश के बागवान, बिथल में शुरू हुई पहली ऑनलाइन मंडी

हिमाचल प्रदेश में सेब पर अपना ताजा सेब बेच सकेंगे। शिमला जिला के रामुपर बिथल में प्रदेश की पहली डिजिटल सेब मंडी शुरू हुई है। डिजिटल सेब मंडी में सेब की ऑनलाइन बोली लगेगी। देश के किसी भी राज्य के खरीदार बोली में शामिल होकर सेब खरीद पाएंगे। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह शरुआत बिथल से हुई है, हिमाचल के अन्य सेब उत्पादक क्षेत्रों में भी इसे लागू करने की योजना है। डिजिटल मंडी से किसानों को सीधे फायदा होगा क्योंकि बागवान सीधे अपनी उपज खरीदार को बेचेंगे जिससे मंडियों में दी जाने वाली कमीशन की बचत होगी। अदाणी ने डिजिटल मंडी में सेब की ग्रेडिंग पैकिंग के लिए एआई मॉडल से लैस मशीनें लगाई है। नीलामी को पारदर्शी बनाने के लिए बागवान डिजिटल माध्यम से नीलामी में भाग ले सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: डिजिटल प्लेटफार्म पर सेब बेच सकेंगे प्रदेश के बागवान, बिथल में शुरू हुई पहली ऑनलाइन मंडी #CityStates #Shimla #HimachalApple #SubahSamachar