Lucknow News: पनीर की सब्जी, गुलाब जामुन खिलाकर शांत किया विद्यार्थियों का गुस्सा

लखनऊ। छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद अलीगंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (आईटीओटी) के छात्रावास की मेस के खाने की गुणवत्ता में सुधार किया गया है। बुधवार को इन्हें दोपहर व रात के खाने में पनीर की सब्जी व गुलाब जामुन दिया गया। अब ऐसा सप्ताह में दो दिन (बुधवार व रविवार) को किया जाएगा। अन्य दिनों में रोटी-सब्जी, दाल-चावल आदि परोसा जाएगा। उधर, मेस संचालक को भविष्य में खाने की गुणवत्ता खराब मिलने पर टेंडर खत्म करने की चेतावनी दी गई है।आईटीओटी छात्रावास में अव्यवस्था व मेस के खाने की खराब गुणवत्ता के संबंध में अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। छात्रों का कहना था कि एक महीने से खाना की खराब गुणवत्ता को लेकर गुहार लगाई जा रही थी। कई बार पत्र भी दिया गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। खराब खाना खाने से कई छात्राओं के बीमार पड़ने पर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।छात्राओं ने बताया कि बीते दिनों मेस की खराब व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया तो प्रशासन ने मेस की व्यवस्था सुधारने के बजाय उन्हें ही हॉस्टल से निकालने की बात कही। हालांकि, खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं। निदेशक डीके सिंह का कहना है कि मेस संचालक को चेतावनी दी गई है। खाने की गुणवत्ता में किसी तरह की शिकायत मिली तो टेंडर तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: पनीर की सब्जी, गुलाब जामुन खिलाकर शांत किया विद्यार्थियों का गुस्सा #LucknowNews #SubahSamachar