Delhi NCR News: आज और जहरीली हो सकती है हवा
-सीपीसीबी के अनुसार, शाम छह बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 279.9 और पीएम2.5 की मात्रा 170.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्जअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति सुस्त पड़ने के कारण फिजा बेहद खराब है। ऐसे में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में एक सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 376 दर्ज किया गया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 358 और गुरुग्राम में 347 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 245 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है।सीपीसीबी के अनुसार शाम छह बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 279.9 और पीएम2.5 की मात्रा 170.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हवा के गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:59 IST
Delhi NCR News: आज और जहरीली हो सकती है हवा #TheAirMayBecomeMoreToxicToday #SubahSamachar
