Panipat News: नमी अधिक बता एजेंसी का धान खरीदने से इन्कार
- किसान बोले अनाज की करनी पड़ रही चौकीदारी, मंडी में लगे कूड़े के ढेर खुद कर रहे साफसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। धान की सरकारी खरीद मंगलवार को भी शुरू नहीं हुई। खरीद एजेंसी हरियाणा वेयर हाउस को धान में अभी 20 से 24 प्रतिशत तक नमी मिली। किसानों का आरोप है कि दो दिन से मंडी में पीआर धान की खरीद नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को मंडी में ही पहरा देना पड़ रहा है। वहीं 1509 किस्म की प्राइवेट मिलरों ने खरीद की। पानीपत आढ़ती एसोसिएशन ने अधिकारियों पर अनदेखी और खरीद कार्य जान बूझकर न करने के आरोप लगाए हैं।हरियाणा वेयर हाउस की डीएम ज्योति अग्रवाल और मार्केट कमेटी की सचिव आशा कुमारी ने मंगलवार को पानीपत अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में फैलाई धान का जायजा लिया और नमी देखी। जिसमें अधिकतर धान में नमी 20 से 24 प्रतिशत मिली। उन्होंने कहा कि किसानों को धान सुखा कर लानी चाहिए। एजेंसी 16 प्रतिशत नमी तक धान खरीद कर सकती है। सिवाह गांव के रामबीर, डाहर गांव के राजेंद्र और खलीला गांव के रामेश्वर ने बताया कि वे दो दिन पहले धान लेकर मंडी पहुंचे हैं। पहले दिन वेयरहाउस अधिकारियों ने धान की जांच की। इसमें नमी होने के कारण धान की खरीद नहीं की। उन्होंने धान को मंडी में फैला दिया। वे रातभर धान की ढेरी के पास रहे। मंडी में मंगलवार को भी धान की खरीद नहीं की गई। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रधान बोले- मंडी में नहीं आ रहे मिलर पानीपत अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर ने अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडी में मिलर नहीं आ रहे और न ही सरकारी खरीद शुरू की है। ऐसे में आढ़तियों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में पूरे दिन ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी खड़ी रहती हैं। इनको नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इन सबके चलते आढ़तियों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सचिव संजय देशवाल और खजांची यश ग्रोवर मौजूद रहे।मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। मुलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। पेयजल की भी बेहतर व्यवस्था की है। किसानों से धान को सुखाकर मंडी में लाने की अपील की जा रही है। - आशा कुमारी, सचिव मार्केट कमेटी पानीपत अनाजमंडीमेंधानकीजांचकरतीवेयरहाउसअधिकारीज्योतिअग्रवालसाथमेंमंडीसचिवआशाकुमारी।स अनाजमंडीमेंधानकीजांचकरतीवेयरहाउसअधिकारीज्योतिअग्रवालसाथमेंमंडीसचिवआशाकुमारी।स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:12 IST
Panipat News: नमी अधिक बता एजेंसी का धान खरीदने से इन्कार #TheAgencyRefusedToBuyPaddyCitingHighMoistureContent. #SubahSamachar