Kaithal News: 62 पहुंचा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा फॉगिंग नहीं होने से लोगों में रोष

कैथल। बदले मौसम के दौरान एक तरफ जहां नागरिक अस्पताल में बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक डेंगू के करीब 62 केस मिले हैं। वहीं इस सीजन में चिकनगुनिया के भी दो नए केस सामने आ चूके हैं। डेंगू च चिकनगुनिया के मामले बढ़ने पर विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर अभियान चलाते हुए लार्वा की जांच की जा रही है। वहीं डेंगू के मामले बढ़ने के बावजूद फॉगिंग नहीं होेने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका व पंचायतों को यह कार्य दिया गया है, लेकिन फॉगिंग के लिए कई पंचायतों के पास तो मशीन तक नहीं है, ऐसे में कैसे डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव हो पाएगा। जानकारी के अनुसार जिले में 930 टीमें विभाग की मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं। लोगों को बीमारी से बचाव के लिए पानी के बर्तनों की सफाई करने, कूलर, फ्रिज की ट्रे, छत पर रखा पुराना सामान, गमले व घरों के बाहर जमा पानी की सफाई बारे जागरूक किया जा रहा है। जागरूक किया जा रहा है कि अपने आसपास सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। जिला स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीरज मंगला ने बताया कि डेंगू व मलेरिया से बचाव बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: 62 पहुंचा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा फॉगिंग नहीं होने से लोगों में रोष #TheAgencyIsWeighingSoilAndDebrisAlongWithGarbageToIncreaseTheWeight. #SubahSamachar