Kullu News: व्यापारियों पर चला प्रशासन, नप का डंडा, आधे से अधिक दुकानें हटाईं
कुल्लू। ढालपुर की अस्थायी मार्केट में दुकानें खाली न करने वाले व्यापारियों पर प्रशासन और नगर परिषद ने डंडा चला दिया है। मंगलवार को मीना मार्केट, मेला मैदान सहित अन्य जगह पर करीब 70 फीसदी दुकानें हटाई गईं। दलबल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने दुकानों को खाली करवाया। ढालपुर में व्यापारी कहीं सामान की पैकिंग करते तो कहीं चारपाई लगाकर सामान बेचते नजर आए।मंगलवार सुबह 8:00 बजे से आम दिनों की तरह अस्थायी मार्केट में व्यापारियों ने दुकानें खोलीं। कई व्यापारियों को दुकानें हटाने के लिए टीम आने की भनक लगी तो उन्होंने सामान की पैकिंग शुरू कर दी जबकि कई दुकानों में व्यापारी सामान बेचने में जुट गए। सुबह 10:00 बजे प्रशासन, नगर परिषद की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि लाउडस्पीकर से भी व्यापारियों को दुकानें खाली करने को कहा गया। इसके बाद टीम ने कई दुकानों को खाली करवाया। गौर रहे कि सोमवार को ही अस्थायी दुकानों की बिजली काट दी गई थी। शाम 4:00 बजे तक मैदान से दुकानें खाली करवाने का सिलसिला जारी रहा। प्रशासन ने दावा किया है कि बुधवार को ढालपुर मैदान खाली कर दिया जाएगा। ढालपुर मैदान में पिछले एक महीने से अस्थायी मार्केट सजी है। ऐसे में बाजार के दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी ने कहा कि ढालपुर में सजी दुकानों को 70 फीसदी तक खाली कर दिया गया है। व्यापारियों को साफ तौर पर कहा गया है कि सामान पैक करें। अगर कोई व्यापारी सामान नहीं उठाता है तो उसका सामान जब्त किया जाएगा। उसे जुर्माना भी किया जाएगा। ऐसे व्यापारी अगले साल कुल्लू दशहरा के लिए ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:48 IST
Kullu News: व्यापारियों पर चला प्रशासन, नप का डंडा, आधे से अधिक दुकानें हटाईं #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
