Una News: सड़क किनारे जल निकासी नाले तो बना दिए पर स्लैब डालना भूला प्रशासन
पुराना होशियारपुर मार्ग पर वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकारनाले खुले होने से जमा हो रही गंदगी, बीमारी फैलने का भी अंदेशासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शहर के पुराना होशियारपुर मार्ग के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले आए दिन हादसों के कारण बन रहे हैं। प्रशासन ने सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नाले तो बना दिए हैं, लेकिन इन पर स्लैब नहीं डाली गई है। ऐसे में आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। रविवार को भी एक बाइक सवार इस नाले में गिर कर घायल हो गया। इन नालों पर स्लैब डालने की कई बार मांग उठाई गई है। इसके बाद भी समस्या जस की तस है। इन नालों को गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया है। इससे विपरीत इन नालों में गंदगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। बता दें कि उक्त सड़क की चौड़ाई कम है। यहां से पंजाब से आने वाले वाहन गुजरते हैं। साथ ही टिपर, ट्रैक्टर और सब्जी लेकर आने वाले काफी वाहनों की दिन रात आवाजाही रहती है। ऐसे में इन नालों में गिरने से कभी कोई हादसा हो सकता है। दूसरी तरफ नालों की समय-समय पर सफाई न होने से इनमें गंदगी रहती है। इससे आसपास की दुकानों और घरों में रहने वाले लोग भी परेशान हैं। ये नाले खुले होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। नगर परिषद के कार्यकाल के समय भी इस समस्या को सुलझाने के लिए कई प्रयास तो किए गए लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाया। ऐसे में अब नगर निगम बनने के बाद भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों में राम कुमार, हरीश कुमार, सोम लाल, विनय शर्मा, प्रेम पाल, संगीता, रमेश राणा व शिव कुमार शर्मा सहित अन्य लोगो ने प्रशासन से मांग उठाई है कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकाला जाए। ताकि आए दिन इन नालों की वजह से होने वाले हादसे बंद हो सकें।कोट्सयह मामला प्रशासन के ध्यान में आया है। इस पर जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी। समस्या का हल करवाया जाएगा।जतिन लाल, उपायुक्त ऊना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 18:05 IST
Una News: सड़क किनारे जल निकासी नाले तो बना दिए पर स्लैब डालना भूला प्रशासन #TheAdministrationBuiltDrainageChannelsOnTheRoadsideButForgotToLayTheSlabs #SubahSamachar