Chamba News: आरोपी बोले- बारिश में बह गए सेब के पौधे, पटवारी की रिपोर्ट में खारिज हुआ दावा
सनवाल पंचायत में सवा करोड़ सेब पौधों की खरीद की गड़बड़ी का मामला, पूर्व और वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज है एफआईआरआरोपियों के दावे के बाद पुलिस ने संबंधित पटवारी से की बारिश नुकसान को लेकर पूछताछपटवारी के बयान के बाद आरोपी पंचायत प्रतिनिधियों की बढ़ीं मुश्किलें, कार्रवाई की लटकी तलवारसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। सनवाल पंचायत में सवा करोड़ सेब पौधों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी के आरोपियों ने बचने के लिए पौधे बारिश से बहने का दावा किया, लेकिन जब पुलिस ने इसकी सत्यता का पता लगाने के लिए संबंधित पटवारी को थाने बुलाकर बारिश से हुए नुकसान को लेकर पूछताछ की तो पटवारी ने ऐसे किसी भी नुकसान को लेकर इंकार किया। पटवारी ने पूछताछ में बताया कि जब उन्होंने बारिश से बहे सेब के पौधों को लेकर वार्ड पंचाें से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस तरह के नुकसान से साफ मना कर दिया। ऐसे में राजस्व विभाग के पास भारी बारिश से सनवाल पंचायत में 8000 सेब के पौधों के बहने से संबंधित कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। राजस्व विभाग के पटवारी से इस संबंध में पूछताछ के बाद अब पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने अपनी निजी भूमि पर सेब के पौधे लगवाए थे। ताकि इस बात को पुख्ता किया जा सके कि बारिश से सेब के पौधे बहे थे या नहीं। सनवाल पंचायत में सवा करोड़ से पौधों की खरीद मामले में वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज है। ऐसे में आरोपी पंचायत प्रतिनिधि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस सनवाल मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।इनसेटइस मामले में तत्कालीन एसडीएम चुराह की जांच रिपोर्ट पर बीडीओ भटियात सस्पेंड किए गए हैं। जो कि उस दौरान चुराह में कार्यरत थे। उनके हाथों से लाखों रुपये के बिलों का भुगतान किया गया। ऐसे में अब पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत अधिकारी औ कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 17:26 IST
Chamba News: आरोपी बोले- बारिश में बह गए सेब के पौधे, पटवारी की रिपोर्ट में खारिज हुआ दावा #TheAccusedSaidThatTheApplePlantsWereWashedAwayInTheRain #TheClaimWasRejectedInThePatwari'sReport #SubahSamachar