Panipat News: मुठभेड़ में घायल आरोपियों को भेजा गया जेल
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। पुलिस से मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपी नवदीप और संदीप को रविवार को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार रात को करीब 12 बजे शाहपुर जवाहरा मोड़ पर सीआईए-1 की टीम और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें दो आरोपियों नवदीप और संदीप निवासी विकास नगर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया था। वहीं एक अन्य आरोपी दीपक निवासी रामयाय जींद को गिरफ्तार कर लिया था। दीपक को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रविवार को संदीप और नवदीप को भी पीजीआई रोहतक से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार दोपहर को आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश : उधर, पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी संजीव और उसके एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
Panipat News: मुठभेड़ में घायल आरोपियों को भेजा गया जेल #TheAccusedInjuredInTheEncounterWereSentToJail. #SubahSamachar
