Panipat News: आढ़ती की आत्महत्या मामले में एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़े आरोपी
अनाज मंडी के आढ़ती सुनील गर्ग की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमासंवाद न्यूज एजेंसीसनौली। एक सप्ताह पहले अनाज मंडी के आढ़ती सुनील गर्ग की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन एक सप्ताह के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष है और पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की है।मृतक की पत्नी रेखा ने बताया कि उसके पति सुनील ने जहर खान से पहले उनकी दुकान पर गांव तामसाबाद निवासी सुमित एक अन्य युवक के साथ सनौली आढ़त की दुकान पर आया और उसके पति को दुकान में ले जाकर कुंडी बंद कर मारपीट और बेइज्जती की। उन्होंने मजबूर होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। पति सुनील ने बताया था कि वह इन लोगों के ब्याज समेत सारे पैसे दे चुका है लेकिन फिर भी और पैसे लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और यहीं लोग हमारे घर आकर कई बार धमकी भी देते थे। इन्हीं लोगों से परेशान होकर मेरे पति सुनील ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोपियों की पहचान यूपी शामली से प्रमोद निवासी सहपत, तामशाबाद गांव का सुमित और महेंद्र, सेक्टर-24 से रमेश, करनाल की विकास कॉलोनी से गोविंद, डुंडाखेड़ा से संदीप चौहान, कुराड़ से बलकार पुत्र दीपचंद हैं। मृतक सुनील की पत्नी रेखा की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वेदपाल, प्रभारी, थाना पुलिस सनौली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
Panipat News: आढ़ती की आत्महत्या मामले में एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़े आरोपी #TheAccusedInTheCommissionAgent'sSuicideCaseHaveNotBeenArrestedEvenAfterAWeek. #SubahSamachar