Kullu News: चरस समेत पकड़ा आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पतलीकूहल (कुल्लू)। नग्गर-पुलग सड़क पर भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश जारी हुए हैं।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नग्गर-पुलग मार्ग पर गश्त के दौरान बिशन दास (52), निवासी शरण (कुल्लू) के कब्जे से दो किलो 286 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: चरस समेत पकड़ा आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar