Chandigarh News: सरबत खालसा सम्मेलन की 40वीं सालगिरह 26 जनवरी को अकाल तख्त पर मनाई जाएगी
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। गर्म विचारधारा वाले संगठन दल खालसा और अकाली दल अमृतसर ने 26 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब पर हुए सरबत खालसा सम्मेलन की 40वीं सालगिरह मनाने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन पंथक समागम के रूप में होगा।इस कार्यक्रम की जानकारी नेताओं कंवरपाल सिंह बिट्टू, परमजीत सिंह मंड और अकाली दल (अमृतसर) के प्रेसिडेंट एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने मीडिया के सामने साझा की। उन्होंने बताया कि इसमें दल खालसा, अकाली दल (अमृतसर), भाई जगतार सिंह हवारा कमेटी और सिख पंथक दल के सदस्य भाग लेंगे। इस अवसर पर सिख संघर्ष के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अरदास और पंथक चर्चाओं का आयोजन भी होगा। नेताओं ने इस मौके पर एसजीपीसी से भी अपील की कि 328 पवित्र स्वरूपों के मामले में अब संगत के सामने स्पष्ट करें कि इन्हें किन-किन स्थानों पर भेजा गया। इस दौरान नारायण सिंह चौरा, उपकार सिंह संधू और हरपाल सिंह बलेर सहित अन्य सिख नेताओं ने भी भाग लिया। समागम के माध्यम से सिख संगत में ऐतिहासिक घटनाओं और पंथ के सिद्धांतों पर चर्चा एवं जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:57 IST
Chandigarh News: सरबत खालसा सम्मेलन की 40वीं सालगिरह 26 जनवरी को अकाल तख्त पर मनाई जाएगी #The40thAnniversaryOfTheSarbatKhalsaConferenceWillBeCelebratedAtTheAkalTakhtOnJanuary26. #SubahSamachar
