थापर नगर मामला : दोनों पक्षों में हुई गहमागहमी, आज फिर से होगी बैठक
- मुस्लिम परिवार को मकान बेचने के विरोध में लगाए गए थे पलायन के पोस्टर- सईद पक्ष ने कहा, सौदे और रजिस्ट्री की पूरी रकम मिलने के बाद ही सौदा रद्द करेंगेसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। थापर नगर में मुस्लिम परिवार को मकान बेचने के विवाद में सोमवार को पीएल शर्मा रोड पर व्यापारी नेता जीतू सिंह नागपाल के घर पर बैठक हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों के साथ ही भाजपा और सपा के नेता भी शामिल हुए। पहले तो काफी गहमागहमी चलती रही लेकिन बाद में मंगलवार को फिर से बैठक करने का निर्णय लिया गया। इसमें मकान के खरीदार सईद पक्ष की ओर से कहा गया कि सौदे और रजिस्ट्री की रकम मिलने के बाद ही मकान छोड़ा जाएगा।दरअसल, थापर नगर के रहने वाले अनुभव कालरा ने जली कोठी निवासी सईद को अपना मकान बेच दिया था। इसकी रकम अनुभव कालरा ने लेकर रजिस्ट्री की कार्रवाई भी करा दी थी। जैसे ही इसकी जानकारी थापर नगर के रहने वाले लोगों और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही को लगी तो उन्होंने शनिवार को सदर बाजार थाने में छह घंटे तक धरना देकर हंगामा किया था। दूसरी ओर मकान खरीदने वाले सईद निवासी जली कोठी की हालत बिगड़ गई थी। उनको उपचार के लिए प्यारे लाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सचिन सिरोही ने थाने में कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। सचिन ने तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया था कि यदि मकान वापसी हिंदू परिवार को नहीं दिया गया तो थापर नगर में फिर से धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकरण में रविवार को हुई बैठक के बाद व्यापारी नेता जीतू नागपाल ने दावा किया था कि दोनों पक्षों में सहमति हो गई है। यह मकान अब हिंदू परिवार को ही दिया जाएगा। सोमवार को इसकी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी। अब सोमवार को हुई बैठक में भाजपा नेता दीपक शर्मा, व्यापारी नेता तरुण गुप्ता, जीतू सिंह नागपाल, सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी, सपा नेता शाहिद पहलवान, मकान खरीदने वाले सईद अहमद भी पहुंचे। सईद अहमद ने कहा कि जो उन्होंने मकान खरीदा है। उसकी पूरी रकम और रजिस्ट्री में लगी पूरी धनराशि दी जाए, तब सौदा रद्द किया जाएगा। इस पर तरुण गुप्ता ने एक दिन का समय और मांगा है। जीतू नागपाल ने कहा कि सईद अहमद को उसकी रकम दिलाकर मामला निपटा दिया जाएगा। वहीं, मकान पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:33 IST
थापर नगर मामला : दोनों पक्षों में हुई गहमागहमी, आज फिर से होगी बैठक #ThaparNagarCase:ThereWasAScuffleBetweenBothTheSides #TodayTheMeetingWillBeHeldAgain-House #Saeed #Leader #Money #WillGo #Meeting #Family #Registry #SubahSamachar
