'थामा' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी दिखा जलवा, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

दिवाली का त्योहार हर साल बॉक्स ऑफिस पर नई रौनक लेकर आता है और इस बार भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा। बीते मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी थामा ने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग के साथ आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत दर्ज की। वहीं, साथ रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। दूसरी ओर, ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 अभी भी दर्शकों के दिलों और टिकट खिड़कियों पर राज कर रही है, जबकि वरुण धवन और जान्हवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की चमक अब फीकी पड़ती नजर आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'थामा' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी दिखा जलवा, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #National #Thama #EkDeewaneKiDeewaniyat #KantaraChapter1 #SunnySanskariKiTulsiKumari #AyushmannKhurrana #RashmikaMandanna #HarshvardhanRane #SubahSamachar