थलपति विजय की आगामी फिल्म जन नायकन की ओटीटी रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब और कहां आएगी मूवी

थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म 'जन नायकन' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की एक-एक अपडेट्स का प्रशंसकों को इंतजार रहता है। अब फिल्म के ओटीटी रिलीज और उसकेप्लेटफॉर्म को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। जानिए आखिर ओटीटी पर कब और कहां आ रही फिल्म। ओटीटी को लेकर ये जानकारी आई सामने थलपति विजय की आगामी फिल्म 'जननायकन' के हालिया पोस्ट से ओटीटी रिलीज को लेकर संकेत मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है फिल्म ने पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि इस फिल्म के ओटीटी रिलीज और प्लेटफॉर्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। कब रिलीज होगी फिल्म साउथ सुपरस्टार विजय की 'जन नायकन' आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वो राजनीति में सक्रिय रूप से प्रवेश करने वाले हैं। हालांकि, अभिनेता ने भी संकेत दिया था कि यह उनका आखिरी प्रोजक्ट होगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में मकर संक्रांति और पोंगल से ठीक पहले 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह खबर भी पढ़ें:Jana Nayagan First Single: रिलीज हुआ 'जन नायकन' का पहला गाना, जबरदस्त डांस करते नजर आए थलपति विजय फिल्म के बारे में एच विनोत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा समर्थन प्राप्त है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि, नारायण जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं फिल्म के संगीत की बात करें, तो इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि अरिवु ने गीत के बोल लिखे हैं। थलपति विजय की आखिरी फिल्म थलपति विजय को इससे पहले आखिरी बार द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में देखा गया था। यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया था और इसका निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थलपति विजय की आगामी फिल्म जन नायकन की ओटीटी रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब और कहां आएगी मूवी #Entertainment #SouthCinema #National #ThalapathyVijay #JanaNayagan #JanaNayaganOtt #JanaNayaganReleasedDate #JanaNayaganUpdate #SubahSamachar