Hamirpur (Himachal) News: छह साल से टीजीटी को मिल रही नाममात्र प्रमोशन

हमीरपुर। राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार से लंबित पदोन्नति सूचियां जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने कहा कि प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा कैडर में 16,318 टीजीटी पद स्वीकृत हैं। इनको पदोन्नत होने के लिए प्रवक्ता कैडर में करीब 7,500 और मुख्याध्यापक कैडर में करीब 920 पद उपलब्ध हैं। पिछले तीन साल में 6,221 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रवक्ता कैडर में इस समय 3,208 पद एवं मुख्याध्यापक कैडर में 250 से अधिक पद रिक्त हैं। टीजीटी कैडर में फिर भी पदोन्नति प्रक्रिया धीमी है। कोविड के कारण मार्च 2020 से अक्तूबर 2021 तक पदोन्नति प्रक्रिया थम गई थी और मई 2023 से जुलाई 2025 तक टीजीटी की प्रमोशन सूचियां जारी नहीं हुई हैं। ऐसे में शिक्षक सरकार से लगातार सूचियां जारी करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीजीटी से मुख्याध्यापक पदोन्नति के तहत वर्ष 2018 से 2019 में 124, 2021 में 277, 2022 में 281 और 2023 में 306 मिलाकर कुल 988 टीजीटी या प्रमोटी प्रवक्ता मुख्याध्यापक बने हैं। इधर, टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति में वर्ष 2019 में 356, 2021 में 707, 2022 में 845 और 223 में 401 यानी कुल 2,312 टीजीटी को ही प्रवक्ता पदोन्नति मिली है। 6 सालों में प्रति वर्ष औसतन 352 टीजीटी को प्रवक्ता और 165 टीजीटी को मुख्याध्यापक बनने का मौका मिल रहा है जो कि कैडर संख्या के अनुसार टीजीटी से मुख्याध्यापक के लिए 0.1 और टीजीटी से मुख्याध्यापक के लिए 0.2 प्रतिशत है। टीजीटी से मुख्याध्यापक पदोन्नति 400 और टीजीटी से प्रवक्ता के लिए 1,600 पदों पर प्रमोशन करते हुए टीजीटी शिक्षकों के हितों की रक्षा करना प्रदेश सरकार के हाथ है। 2019 से 2025 के मध्य सात की बजाय चार पदोन्नति सूचियां निकली हैं। 25 साल से अधिक कार्यकाल के बाद भी टीजीटी को मुख्याध्यापक और 10 साल टीजीटी कार्यकाल पर प्रवक्ता पदोन्नति की प्रतीक्षा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: छह साल से टीजीटी को मिल रही नाममात्र प्रमोशन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar