टीईटी : देश भर से दो लाख शिक्षक करेंगे दिल्ली कूच, पांच दिसंबर को होगी महारैली
देश भर के प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में पांच दिसंबर को शिक्षक महारैली करेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में दो लाख शिक्षक शामिल होंगे। इनमें यूपी से सर्वाधिक एक लाख शिक्षक होंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को राजधानी में सभी जिलाध्यक्षों व महामंत्रियों की संयुक्त बैठक में इसके लिए जिम्मेदारी तय की। शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क में हुई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा व संचालन महामंत्री संजय सिंह ने किया। संगठन के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा को इस आंदोलन के लिए 14 राज्यों के संयुक्त संगठन टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी ने बधाई दी। ये भी पढ़ें - यूपी में एडिशनल एसपी रैंक के 23 अफसरों का तबादला, त्योहारों के बाद तबादलों का दौर शुरू ये भी पढ़ें - बिहार में सीएम योगी: बोले- 'पंचर बनाने वाले आकर विकास को पंचर कर देंगे', कांग्रेस-राजद पर किए जोरदार हमले शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संगठन न्यायालय में लड़ाई लड़ने के साथ ही टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए इस महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार तथा एनसीईटी से भी मांग करेगा। उन्होंने कहा कि इसी दौरान संसद सत्र भी चल रहा होगा, यह शिक्षकों के लिए अपनी ताकत का एहसास कराने का सही समय होगा। एकजुटता से शिक्षक महारैली में शामिल हों। ब्लॉकवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी महामंत्री ने बताया कि रैली में जाने के लिए ब्लाकवार शिक्षकों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। शिक्षकों को ले जाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। महारैली में संगठन में शामिल देश के 14 राज्यों से भी एक लाख से अधिक शिक्षक दिल्ली पहुंचेंगे। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी तथा संयुक्त महामंत्री देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:33 IST
टीईटी : देश भर से दो लाख शिक्षक करेंगे दिल्ली कूच, पांच दिसंबर को होगी महारैली #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #TeachersEligibilityTest #SubahSamachar
