Noida News: टीईटी पास शिक्षक 21 नवंबर को दिल्ली में करेंगे महारैली
जेवर में शिक्षकों की बैठक में बनी रणनीति, भर्ती में हो रही देरी के खिलाफ प्रर्दशन की तैयारीसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। जेवर में सोमवार को टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली शिक्षक महारैली की रूपरेखा तय की गई। टीईटी पास शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी को लेकर शिक्षक अब आर-पार के मूड में आ गए हैं।प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है। 21 नवंबर को होने वाली महारैली के माध्यम से शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि संगठन लगातार शिक्षक हितों की लड़ाई लड़ रहा है और इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। जेवर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है इसलिए शिक्षकों के साथ नाइंसाफी नहीं होना चाहिए। इस मौके पर जिला संरक्षक अशोक शर्मा, बुलंदशहर के जिला संरक्षक ईलम सिंह नागर, जिला संयुक्त महामंत्री नरेंद्र नागर, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा और ब्लॉक मंत्री रैदास सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह, अनिल चौधरी, संजय शर्मा, रविंद्र सिंह, धर्म सिंह, प्रवीण शर्मा, कल्पना शर्मा, आशा शर्मा, हरसला चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:10 IST
 
Noida News: टीईटी पास शिक्षक 21 नवंबर को दिल्ली में करेंगे महारैली #TETPassedTeachersWillHoldAMegaRallyInDelhiOnNovember21. #SubahSamachar
