EV Tax: टेस्ला को 30 लाख रुपये, सरकार को 30 लाख रुपये! भारत के ईवी टैक्स जाल की सच्चाई
क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में टेस्ला की कीमत अमेरिका से लगभग दोगुनी क्यों है। वित्तीय मामलों के एक जानकार ने इसका साफ जवाब दिया है। असली वजह टेक्नोलॉजी या प्रोडक्शन नहीं, बल्कि टैक्स है। इस बढ़ी हुई कीमत का लगभग आधा हिस्सा सीधे टैक्स में जाता है, टेस्ला को नहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल एडवाइजर एस.वी. वरुण ने अपने सोशल मीडिया लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि भारत की टैक्स पॉलिसी ही वह वजह है, जिसकी वजह से टेस्ला जैसी कंपनियां यहां कदम रखने से हिचक रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां की टैक्स स्ट्रक्चर इतनी जटिल और भारी है कि किसी भी ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। यह भी पढ़ें -PM 2.5 Air Filter Cars:भारत में पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाली टॉप-5 कारें, केबिन को बनाती हैं ज्यादा स्वच्छ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 14:50 IST
EV Tax: टेस्ला को 30 लाख रुपये, सरकार को 30 लाख रुपये! भारत के ईवी टैक्स जाल की सच्चाई #Automobiles #National #EvTax #ElectricVehicles #Tesla #SubahSamachar
