Tesla Cybertruck Recall: टेस्ला ने 63,000 से ज्यादा साइबरट्रक वापस मंगाए, यह समस्या बनी वजह
Tesla (टेस्ला) ने अमेरिका में अपने 63,000 से ज्यादा Cybertruck (साइबरट्रक) वापस मंगाए हैं। इस रिकॉल की वजह है इन ट्रकों की हेडलाइट्स की रोशनी जरूरत से ज्यादा तेज होना। अधिकारियों का कहना है कि इससे सामने आने वाले ड्राइवरों का ध्यान भटक सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकी सड़क सुरक्षा एजेंसी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि ये रिकॉल 2024 से 2026 मॉडल ईयर के बीच बनाए गए कुछ साइबरट्रक पर लागू होती है। ये गाड़ियां 13 नवंबर 2023 से 11 अक्तूबर 2025 के बीच बनी हैं और इनमें 2025.38.3 से पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल हैं। यह भी पढ़ें -Chery Arrizo 8:भारत में पेटेंट हुई चेरी एरिजो 8, क्या सड़कों पर जल्द दिखेगी ये चीनी हाइब्रिड सेडान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:24 IST
Tesla Cybertruck Recall: टेस्ला ने 63,000 से ज्यादा साइबरट्रक वापस मंगाए, यह समस्या बनी वजह #Automobiles #National #TeslaCybertruck #Tesla #ElectricVehicles #SubahSamachar
