J K: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, फिदायीन हमले की फिराक में आतंकी, पाकिस्तानी सेना दे रही पूरी मदद
ऑपरेशन सिंदूर से मात खाया पाकिस्तान और उसके पाले गए आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की फिराक में हैं। इन आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के लिए पाकिस्तानी सेना और उसके रेंजर पूरा साथ दे रहे हैं। रक्षा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इन फिदायीन आतंकियों को छोटे-छोटे समूहों में घुसपैठ के लिए सीमा के पास लाकर बैठाया गया है। जम्मू-कश्मीर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। सर्दी के चलते जम्मू संभाग में कुछ दिनों में सीमा पर धुंध छाने लगेगी। एलओसी पर बर्फबारी होगी। इसकी आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराने का षड्यंत्र रचा गया है। इन आत्मघाती आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराकर बड़ा नुकसान करने की साजिश है। सूत्रों का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद ने नए आतंकियों की बड़े पैमाने पर भर्ती और ट्रेनिंग शुरू की है। महिला आतंकियों का दस्ता भी बनाया गया है। इन्हें ड्रोन और फिदायीन हमलों के लिए तैयार किया गया है। इन्हें पाकिस्तानी सेना हर मदद दे रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल सक्रिय किए जा रहे हैं। पुराने आतंकी कमांडरों को भी साधा जा रहा है। पाकिस्तान के मंसूबों को भांपते हुए खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को इनपुट दिए हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में कठुआ के लखनपुर से लेकर उत्तरी कश्मीर के आखिरी छोर तक सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सेना के अधिकारी एलओसी पर खुद जाकर सैन्य तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। राजोरी-पुंछ में नियंत्रण रेखा पर हाईटेक ड्रोन की अशनी प्लाटून की तैनाती सेना की इसी रणनीति का हिस्सा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:53 IST
J K: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, फिदायीन हमले की फिराक में आतंकी, पाकिस्तानी सेना दे रही पूरी मदद #CityStates #Jammu #JammuKashmirTerrorism #SuicideAttack #PakistanArmy #Isi #Lashkar-e-taiba #Jaish-e-mohammed #Cross-borderInfiltration #IndianArmy #BsfVigil #OperationSindoor #SubahSamachar
