Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द चल रही है पूरी जांच, हॉस्टल की एक विंग सील...; फरीदाबाद पर फोकस

धौज इलाके की अल फलाह यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात पुलिस की एक टीम फिर से पहुंची। रात लगभग 9 बजे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में लगभग 50 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। इस टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को सील कर दिया है। इस विंग में किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही एहतियात के तौर पर एक टीम भी यहां तैनात की गई है जो ये सुनिश्चित करेगी कि इस विंग में कोई आवाजाही न हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द चल रही है पूरी जांच, हॉस्टल की एक विंग सील...; फरीदाबाद पर फोकस #CityStates #Faridabad #CrimeNews #DelhiCarBlast #FaridabadTerroristModule #SubahSamachar