Kullu News: राख के ढेर में बदले झनियार गांव में लोगों के लिए बनने लगे टेंट
कम नहीं है आग से प्रभावित गांव के लोगों की चुनौतियां, ठंड ले रही परीक्षापहले देवताओं के लिए बनाए थे दो शेड, मदद को उठे कई हाथसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। आग से राख के ढेर में बदले झनियार गांव के प्रभावित परिवारों के लिए अब टेंट बनने शुरू हो गए हैं। हालांकि शुरुआत में देवताओं के लिए लोगों ने मिलकर शेड का निर्माण किया। इसके बाद अब परिवारों के रहने के लिए टेंट तैयार किए जाने लगे हैं। शुक्रवार को तीन परिवारों के टेंट बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि अन्य परिवारों के लिए भी अलग-अलग स्थानों में आने वाले दिनों में टेंटों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रभावित एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं और साथ में रिश्तेदार भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गांव पहुंचे हैं और टैंट व अन्य कार्य करने में मदद करने में जुटे हुए हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड लोगों की परीक्षा ले रही है। स्थानीय निवासी हरीश कुमार ने बताया कि गांव में सहायता करने आने वाली संस्थाओं के सिलसिला जारी है और साथ में रिश्तेदार भी मदद के लिए यहां पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी तीन संस्थाओं के प्रतिनिधि गांव पहुंचे और प्रभावितों को मदद प्रदान की। संस्थाओं की ओर से आने वाली मदद को प्रभावितों में बांटने के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो उन्हें मदद का वितरण कर रही है। जबकि दूसरी तरफ प्रभावित अपने परिवार के रहने के लिए अस्थाई तौर पर टैंट का निर्माण किया जा रहा है। अब तक देवी-देवताओं के शेड निर्माण के बाद तीन परिवारों के लिए टेंट का निर्माण किया जा चुका है। शुक्रवार तक दीनानाथ, विजय सिंह, पदम सिंह के परिवार के रहने के लिए टेंट बनाए गए हैं। जबकि दूसरे प्रभावित भी टेंट बनाने के लिए जगह समतल करने में लगे हैं ताकि जब तक घर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अपने परिवार को इन टेंट में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि हालांकि खाने के लिए प्रभावितों को किसी तरह की चिंता नहीं है इसके लिए स्थानीय विधायक की ओर से धाम लगाई गई है जिसमें सुबह शाम प्रभावितों के लिए खाना पका कर परोसा जा रहा है। लेकिन रहने के लिए सर्दियों के दिनों में प्रभावित परिवारों में खासकर महिला, बच्चों और बुजुर्ग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 18:18 IST
Kullu News: राख के ढेर में बदले झनियार गांव में लोगों के लिए बनने लगे टेंट #TentsAreBeingBuiltForThePeopleInJhaniyarVillage #WhichHasTurnedIntoAPileOfAshes. #SubahSamachar
