तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह: वाराणसी में आलीशान टेंट सिटी के खुल गए द्वार, केवल इतने रुपए में करें बुकिंग

वाराणसी में गंगा पार रेती पर काशी के मंदिरों के तर्ज पर बनकर तैयार टेंट सिटी का शुक्रवार को लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने के बाद इसके द्वार अब सैलानियों के लिए खुल गए हैं। 15 जनवरी से पर्यटक यहां ठहरने के लिए आने शुरू हो जाएंगे। पीएम के लोकार्पण के बाद पूरे दिन टेंट सिटी तक पहुंचकर उसकी छटा निहारने वालों की होड़ लगी रही। शाम को रेत पर खूबसूरत लाइट के बीच इसकी चकाचौंध सैलानियों के मन को लुभा रही है। रेत पर बसाए गए टेंट सिटी में धर्म और अध्यात्म का समावेश किया गया है। यहां सैलानियों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक में बनारसी स्वाद का आनंद मिलेगा। सुबह से शाम तक यहां बनारस घराने के संगीत की गंगा भी बहती रहेगी। यहां मांस मदिरा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। गंगा पार रेती पर पांच सितारा होटल की सुविधाओं को समाहित किए टेंट सिटी पर सैलानियों को बिल्कुल अलग अहसास होगा। नाव से आवागमन के साथ ही काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन और हर दिन गंगा आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह: वाराणसी में आलीशान टेंट सिटी के खुल गए द्वार, केवल इतने रुपए में करें बुकिंग #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiTentCity #TentCity #BanarasTentCity #SubahSamachar