UP: मेरठ-करनाल हाईवे पर महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने पर हंगामा, ठाकुर समाज में आक्रोश
मेरठ के सरूरपुर में मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार सोमवार सुबह एक विवादास्पद घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव गोटका के मुख्य द्वार पर लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख से 'जय भीम' लिख दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि इस तरह का कृत्य समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने की साजिश है। उन्होंने आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 11 अगस्त को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:11 IST
UP: मेरठ-करनाल हाईवे पर महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने पर हंगामा, ठाकुर समाज में आक्रोश #CityStates #Meerut #Meerut-karnalHighway #MaharanaPratapBoard #मेरठ-करनालहाईवे #महाराणाप्रतापबोर्ड #जयभीमविवाद #ठाकुरसमाजआक्रोश #गोटकागांव #मेरठन्यूज़ #SubahSamachar