Bareilly News: शहर में छह जगह लगेंगी अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें

19, 20 और 21 तक लगेंगी अस्थाई दुकानें, दुकानदारों को अग्निशमन के जरूरी उपकरण रखने के निर्देशबरेली। दीपावाली पर शहर में अस्थाई रूप से आतिशबाजी बिक्री के लिए छह स्थान चिह्नित किए गए हैं। यह दुकानें तीन दिनों तक के लिए 19, 20 व 21 अक्तूबर को लगेंगी। इसी तरह सदर तहसील क्षेत्र के कैंट, भोजीपुरा, रिठौरा, धौराटांडा में भी अस्थाई रूप से आतिशबाजी बिक्री के लिए दुकानें लगेंगी। आतिशबाजी सामग्री बिक्री के अस्थाई लाइसेंस के लिए मंगलवार दोपहर तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में 156 आवेदन आए थे। इन सभी को परीक्षण के लिए एसपी सिटी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पास भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि अस्थाई दुकानों के लिए उनके कार्यालय में नौ अक्तूबर से आवेदन लिए जा रहे थे, जो मंगलवार तक लिए गए हैं। अब संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मिलते ही आवेदकों को लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर के जिन छह स्थलों पर आतिशबाजी सामग्री बिक्री के लिए दुकानें लगनी हैं, उसके संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और लोगों को जानकारी भी दी जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानदारों को मौके पर अग्निशमन के जरूरी उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ, सदर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आतिशबाजी सामग्री की बिक्री के लिए दुकानें लग रही हैं। इन दुकानों के लिए एसडीएम सदर के यहां दोपहर तक 60 लोगों ने आवेदन जमा किए थे। ग्रामीण क्षेत्र में अस्थाई दुकानें करगैना की मीना मार्केट, कैंट क्षेत्र में दूरदर्शन केंद्र के सामने, नकटिया में पुलिस चौकी के पास और बिथरी चैनपुर में नलियावल में धर्मकांटा के पास लग रही हैं। इसी तरह भोजीपुरा में पीपलसाना चौधरी में, रठौरा में दरबारी इंटर कॉलेज मैदान पर, धौराटांडा और डोहरा रोड पर भी आतिशबाजी सामग्री बिक्री की अस्थाई दुकानें लग रही हैं। संवादशहर में इन स्थलों पर लगेंगी पटाखा दुकानेंमनोहर भूषण इंटर कॉलेज का मैदान, प्रेमनर।सदर बाजार में चर्च के पास थाना कैंट।रामलीला मैदान हार्टमैन कॉलेज, थाना प्रेमनगर।राजकीय इंटर कॉलेज बरेली। सुभाषनगर रेलवे मैदान थाना सुभाषनगर।तिलक इंटर कॉलेज का मैदान थाना किला।पिछली बार लगी थीं 150 दुकानें मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल शहर के सभी सात स्थलों पर आतिशबाजी सामग्री की कुल 150 अस्थाई दुकानें लगी थीं। इस बार संख्या बढ़ने की उम्मीद भी उन्होंने जताई है। रामलीला मैदान हार्टमैन कॉलेज में पिछली बार 40 दुकानें थीं, जबकि इस बार 60-80 दुकानें लगने उम्मीद की है। इसी तरह इस्लामियां इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहले 30 दुकानें लगी थीं, इस बार इसमें 10 से 20 तक की संख्या बढ़ने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि अस्थाई दुकान के लाइसेंस के लिए सबसे अधिक आवेदन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान के लिए आए हैं। यहां पर दुकान लगाने को लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 70 से भी अधिक बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शहर में छह जगह लगेंगी अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें #TemporaryFireworksShopsWillBeSetUpAtSixPlacesInTheCity. #SubahSamachar