Pilibhit News: कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलटा टेंपो, 10 सवारियां घायल
बाबा रामपाल के सत्संग में सीतापुर जा रहे लोगों का टेंपो बुधवार सुबह कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गया। पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में पिपरिया मंडन और परेई के बीच हुए हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी निवासी रामआसरे लाल ने बताया कि बुधवार को सुबह छह बजे आसपास के चार–पांच गांव के कुछ लोग टेंपो से सीतापुर में बाबा रामपाल के सत्संग में जा रहे थे। गांव पिपरिया मंडन और परेई के बीच नहर मार्ग पर घना कोहरा होने के कारण टेंपो नहर में पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में चालक ओमपाल, सवारी धर्मेश, मुनेंद्र, रेशमा, विनीता निवासी ग्राम गुलड़ा, केसरीलाल, चेतराम, पीतम राम निवासी जगीपुर जैतपुर, रामआसरे लाल, गुलाबो देवी निवासी ग्राम दौलतपुर पट्टी घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:15 IST
Pilibhit News: कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलटा टेंपो, 10 सवारियां घायल #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #RoadAccident #Fog #SubahSamachar
