Bihar: समस्तीपुर में टेंपो और स्कूल बस की सीधी टक्कर, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक पर गुरुवार को टेंपो और स्कूल बस के बीच सीधी टक्कर में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, मुसरीघरारी बस स्टैंड से टेंपो चालक पांच यात्रियों को लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन विश्वकर्मा चौक के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर पहुंचा, सामने से आ रही स्कूल बस ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव की 45 वर्षीय मीना देवी, उनकी पुत्री 18 वर्षीय सानिया कुमारी, 2 वर्षीय बेटा अर्पित कुमार, भिंडी गांव के मोहम्मद आजाद की पत्नी 45 वर्षीय रशीदा खातून, रहीमपुर रुदौली गांव के 50 वर्षीय नरेश कुमार और टेंपो चालक शामिल हैं। बताया गया कि मीना देवी अपने बीमार बेटे को इलाज के लिए समस्तीपुर ला रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। ये भी पढ़ें:गृह विभागने भारी संख्या में सिपाही और चालक का किया तबादला, अधिसूचना जारी मौके पर पहुंचे 112 टीम के पुलिस पदाधिकारी कारी दास ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर मासूम के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: समस्तीपुर में टेंपो और स्कूल बस की सीधी टक्कर, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #SubahSamachar