Noida News: 24 घंटे में पारा गिरा, आज बारिश का येलो अलर्ट

नोएडा। शनिवार को उमस भरे दिन के बाद रविवार को मौसम में थोड़ी राहत रही। हल्की बूंदाबांदी और उमस कम होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में रविवार को नोेएडा का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी था लेकिन बारिश नहीं हुई और हल्की बूंदाबांदी में ही मौसम सुहाना बना रहा। आज भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। ऐसे में तापमान भी कम होगा और उमस से भी राहत मिलेगी। बता दें कि रविवार को दोपहर के समय शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि अन्य इलाके सूखे पड़े रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 24 घंटे में पारा गिरा, आज बारिश का येलो अलर्ट #TemperaturesDroppedIn24Hours #SubahSamachar