Sikar Weather: शेखावाटी में बदला मौसम, न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंचा; फतेहपुर में पारा 9.4 डिग्री दर्ज
राजस्थान के शेखावाटी इलाके में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। जहां जनवरी के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से करीब तीन डिग्री नीचे तक पहुंच गया था, वहीं अब न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में दर्ज किया जा रहा है। आज फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रहने से लोगों को सर्दी से बड़ी राहत मिली है। आज शेखावाटी में सुबह हल्की ठंड महसूस की गई। हालांकि दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहने के कारण मौसम थोड़ा ठंडा बना रहा। फिलहाल अगले 4 से 5 दिनों तक शेखावाटी में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। प्रदेश के मौसम में आए इस बदलाव की वजह एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जिसके प्रभाव से बादलों की आवाजाही बनी हुई है और उत्तरी हवाओं का दबाव कम हुआ है। इसी कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पढ़ें;दर्शन से पहले जरूर जान लें क्या-क्या बदल गया है; एग्जिट, लाइन और पार्किंग से लेकर ये नियम लागू मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से शेखावाटी क्षेत्र में मध्यम से तेज मावठ की बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद एक बार फिर सर्दी का असर बढ़ सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शेखावाटी में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसे देखते हुए 22 जनवरी को चुरु और झुंझुनूं जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 जनवरी के बाद जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर समाप्त होगा, मौसम शुष्क हो जाएगा और सर्दी फिर से बढ़ने लगेगी। ऐसे में न्यूनतम तापमान एक बार फिर जमाव बिंदु से लेकर 5–6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 08:26 IST
Sikar Weather: शेखावाटी में बदला मौसम, न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंचा; फतेहपुर में पारा 9.4 डिग्री दर्ज #CityStates #Rajasthan #Sikar #SikarNews #SikarHindiNews #SikarViralNews #SikarWeatherNews #SikarLatestNews #SubahSamachar
