IND vs SA: टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका लेगा भारत की परीक्षा, बावुमा बोले- स्पिन के दम पर सीरीज जीत सकते हैं
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बावजूद भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण के दम पर उनकी टीम के पास 25 साल बाद भारत में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 1999-2000 में दिवंगत हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:14 IST
IND vs SA: टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका लेगा भारत की परीक्षा, बावुमा बोले- स्पिन के दम पर सीरीज जीत सकते हैं #CricketNews #International #IndVsSaTestSeries #TembaBavuma #SouthAfricaCricket #IndiaVsSouthAfrica2025 #SouthAfricaSpinners #BavumaStatement #TestChampionship #IndiaTour #SpinAttack #SubahSamachar
