खेतों में पहुंचकर किसानों कोे बताएं योजनाएं : बबलू

अंब (ऊना)। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मंगलवार को जल शक्ति विभाग की चक्क ठठल सिंचाई योजना के फेज-दो के तहत मुख्य पाइपलाइन के काम का शिलान्यास किया। योजना पर करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने में योजना अहम कड़ी साबित होगी। जल्द ही कृषि विभाग औैर अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए रूपरेखा तैयार करवाएंगे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे किसानों के खेतों में पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत करवाएं ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ उठाएं। सहायक अभियंता नीरज कुमार, सेवादल यंग ब्रिगेड के महासचिव सीता राम, रविंद्र कुमार, विकास कश्यप, पूर्व प्रधान रघुदत्त, सरवन सिंह ढिल्लों, सुरिंद्र पाल, पीटीआई सतीश सोंखला, प्रधान नंदपुर सरवन सिंह, बिटू, सुरेंद्र बैंस राकेश सोनी, पूर्णचंद, सरबन सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



खेतों में पहुंचकर किसानों कोे बताएं योजनाएं : बबलू #UnaNews #SubahSamachar