Jubilee Hills Bypoll: BJP-BRS साथ हैं तो हम क्यों नहीं ले सकते मदद? AIMIM से समर्थन पर बोले तेलंगाना CM रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एआईएमआईएम के समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा, आप (मीडिया) मानते हैं कि भारत राज्यों का संघ है, है ना हर राज्य के लोग अलग तरह से सोचते हैं। रेड्डी ने आगे कहा, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के साथ गठबंधन में है, तो फिर यहां क्यों नहीं अलग-अलग राज्यों में अलग पार्टियों के बीच हुए समझौते एक-दूसरे से स्वतंत्र होते हैं। तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस एक तरफ हैं। जबकि कांग्रेस, भाकपा और माकपा दूसरी तरफ हैंतो फिर हम मदद क्यों नहीं ले सकते उन्होंने आगे कहा, हमारे लिए हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख या कोई भी हो-सब बराबर हैं। फिर जी किशन रेड्डी को अजहरूद्दीन को राज्य मंत्री बनाए जाने पर क्या दिक्कत है कांग्रेस के लिए देश के सभी 140 करोड़ लोग समान हैं। जब भी कांग्रेस सत्ता में रही, उसने अल्पसंख्यकों को अवसर दिए हैं। (अधिक जानकारी अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:54 IST
Jubilee Hills Bypoll: BJP-BRS साथ हैं तो हम क्यों नहीं ले सकते मदद? AIMIM से समर्थन पर बोले तेलंगाना CM रेड्डी #IndiaNews #National #SubahSamachar
