Telangana: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देश देखेगा तालिबान जैसी स्थिति अगर...
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि अगर वे लोगों को बांटते रहे तो देश तालिबान और अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेगा।राव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ाते रहे और लोगों को विभाजित करते रहे, तो यह सब एक नरक में बदल जाएगा और हम इस देश में तालिबानऔर अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेंगे। केसीआर तेलंगाना केमहबूबाबाद जिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)पार्टी कार्यालय और एकीकृत जिला कार्यालय परिसर के उद्घाटन के बाद महबूबाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने आगे कहा कि देशकी प्रगति के लिए लोगों को शांति और सद्भाव की आवश्यकता है, जहां सभी नागरिकों की भलाई की गारंटी दी जा सके।उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस देश के विकास के लिए सभी लोगों को शांति, सहिष्णुता और जनकल्याण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भयानक आग भड़क उठेगी और उस घृणा से लोगों के जीवन जल उठेंगे। युवाओं को सतर्क, चौकन्ना और सोच-समझकर काम करना चाहिए।उन्हें इन बातों पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करनी चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अपने वार्ड में वापस जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ इन बातों पर चर्चा करें। भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा किकेंद्र में प्रगतिशील और निष्पक्ष सरकार होने पर राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर विकास संभव है।गौरतलब है कि तेलंगाना में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे, जहां भाजपा खुद को सत्तारूढ़ के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार को बदलने की एक बड़ी संभावना मानती है।2018 में हुए पिछले राज्य चुनावों में बीआरएस ने 119 में से 88 सीटों परजीत हासिल की थी। उस समयकांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं और भाजपा सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी। साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टीअगले महीने तेलंगाना में एक मेगा अभियान शुरू करेगी, जिसमें फरवरी से शुरू होने वाली 11,000 से अधिक सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने की योजना है। हम आतंकवाद से निपटने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान के साथ भारत की तुलना करना बहुत गलत है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री की तालिबानी से जोड़कर टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि केसीआर और उनका परिवार सेना, लोगों और देश का अपमान करने के आदी हैं। टीआरएस पार्टी को हमें धर्मनिरपेक्षता के बारे में कोई कहानी सिखाने की जरूरत नहीं है। वे धार्मिक राजनीति करते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीके रेड्डी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, कोई आईएसआईएस गतिविधि नहीं हुई है, सांप्रदायिक हमले या बम विस्फोट नहीं हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 01:44 IST
Telangana: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देश देखेगा तालिबान जैसी स्थिति अगर... #IndiaNews #National #TelanganaChiefMinister #TalibanLikeSituation #TelanganaCmKcr #BharatRashtraSamithi #KChandrashekharRao #Bjp #SubahSamachar