Telangana: हिरासत के बाद तेलंगाना भाजपा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, जिला से बाहर भेजने की तैयारी

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। वह किसानों के साथ कामारेड्डी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नगर पालिका के मास्टर प्लान और टीआरएस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनके खिलाफ अब पीडीपीपी अधिनियम और धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच आगे चल रही है।कामारेड्डी के एसपी बी. श्रीनिवास रेड्डी ने इसकी जानकारी दी है। बंदी संजय को जिले से बाहर भेजने की तैयारी कामारेड्डी के एसपी बी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा यहां होने वाले अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम कार्रवाई करेंगे लेकिन इसमें समय लगेगा। उन्हें (बंदी संजय) गिरफ्तार कर लिया गया है, हम उन्हें जिले से बाहर भेजेंगे। क्या है मामला तेलंगाना के कामारेड्डी जिला में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब प्रदेश भाजपा प्रमुख संजय बंदी के साथ किसानों ने भी कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इससे पहले शुक्रवार को, बंदी संजय ने कामारेड्डी के अदलूर येलारेड्डी गांव में कथित आत्महत्या से मरने वाले एक किसान के घर का दौरा किया था और उनकी मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि रामुलू के पास अपने भाई के साथ सिर्फ दो एकड़ जमीन है। उसके दो बच्चे हैं, एक 5वीं और दूसरा 10वीं में पढ़ता है। 15 साल का बड़ा लड़का भी पास की एक बेकरी में काम करता है। दुख की बात है कि उनकी केवल 2 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र में चली गई है। उन्होंने इसके लिए करीब 20 दिनों तक संघर्ष किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। लोगों और किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रामुलु को इसके लिए मरना पड़ा।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Telangana: हिरासत के बाद तेलंगाना भाजपा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, जिला से बाहर भेजने की तैयारी #IndiaNews #National #BandiSanjay #Bjp #SubahSamachar