Tejaswi Yadav Voter Card: पप्पू यादव ने दो-दो EPIC नंबर मामले पर EC को घेरा, तेजस्वी का दिया साथ।
बिहार की राजनीति में अक्सर तेजस्वी यादव की आलोचना करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव इस बार अप्रत्याशित रूप से उनके बचाव में उतर आए हैं। चुनाव आयोग द्वारा तेजस्वी यादव को नोटिस भेजे जाने पर पप्पू यादव ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा का प्रवक्ता करार दिया है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की बिहार यात्रा को गरीबों की आवाज बताया और भाजपा पर सनातन धर्म के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप भी लगाया। पप्पू यादव ने साफ शब्दों में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब भाजपा का प्रवक्ता बन गया है। जो भाजपा कहती है, वही आयोग करता है। यह बताए कि अब तक कितने लोगों के नाम काटे गए नोटिस भेजना बिल्कुल गलत है। कभी-कभी किसी की जुबान फिसल भी जाती है, तो क्या हर बात पर नोटिस भेजा जाएगाइतना ही नहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा, क्या चुनाव आयोग अलाउद्दीन का चिराग है, जो जो चाहेगा, वही हो जाएगा उनके अनुसार, देश में भ्रम की राजनीति फैलाई जा रही है और भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश में असमंजस की स्थिति पैदा करते रहते हैं।राहुल गांधी द्वारा बिहार में निकाली जा रही मत यात्रा को लेकर पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की आवाज बनकर सड़कों पर उतर रहे हैं। कई जगहों पर हम खुद भी राहुल गांधी के साथ रहेंगे। गरीबों को किसी कीमत पर वोट देने के अधिकार से वंचित नहीं होने देंगे। राहुल गांधी गरीबों की आवाज लेकर निकल पड़े हैं और हम उनके साथ खड़े हैं। जब पप्पू यादव से 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी के पुनर्नवा धाम में मां सीता मंदिर के शिलान्यास को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह यात्रा मां सीता के लिए नहीं, बल्कि चुनाव के लिए है। जब चुनाव आता है तब इन्हें धर्म याद आता है, चुनाव खत्म होते ही धर्म भूल जाते हैं। ये न तो सनातन धर्म के हैं और ना ही मां सीता के। ये केवल वोट और चुनाव के लोग हैं।शनिवार को राजद नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं होने का दावा किया। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने बाकायदा अपने वोट आईडी कार्ड का एपिक नंबर भी जारी किया था। तेजस्वी के आरोपों के बाद बिहार राजनीति में हंगामा बरपा हुआ है। राजद, बीजेपी और जेडीयू समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। तेजस्वी के दावों के बाद चुनाव आयोग का भी जवाब आया। चुनाव आयोग के अनुसार तेजस्वी ने जो एपिक नंबर जारी किया है पिछले 10 साल से उसका कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने वो एपिक नंबर जारी किया जिसे तेजस्वी ने बीते चुनावों में अपने चुनावी हलफनामे में दायर किया था। आइए आपको इस खबर में बताते हैं कि इंडिया में दो या दो से अधिक वोटर आईडी रखने पर क्या सजा हो सकती है।चुनाव आयोग के अनुसार भारत में दो या दो से अधिक वोटर आईडी कार्ड रखना गैरकानूनी है। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। दिल्ली हाई कोर्ट के वकील देवेंद्र कुमार डेढ़ा ने बताया कि ऐसा करने वाले को एक साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। बता दें ये मामले रेप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1950 के अंतर्गत आते हैं। इस नियम की धारा 17 और 31 में इसे क्राइम की श्रेणी में रखा गया है। देश के कानून में इसी के तहत ऐसे केसों की सुनवाई और सजा का प्रावधान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:00 IST
Tejaswi Yadav Voter Card: पप्पू यादव ने दो-दो EPIC नंबर मामले पर EC को घेरा, तेजस्वी का दिया साथ। #IndiaNews #National #PappuYadavOnTejasviYadav #PappuYadav #आरजेडी #एपिकनंबर #चुनावआयोग #जांचएजेंसियां #तेजस्वीयादव #फरजीदस्तावेज #बिहार #मतदातासूची #SubahSamachar