Chirag Paswan: तेजस्वी यादव को मीडिया और पब्लिक के सवालों के जवाब देने चाहिए, बोले चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) चीफ चिराग पासवान ने कहा, "विपक्ष को सकरात्मक पक्ष रखना चाहिए। यह मेरी समझ से परे हैं। 2020 के चुनाव में, नतीजे हमारे फेवर में नहीं थे। लेकिन हम पहली पार्टी थे जिसने पब्लिक और मीडिया के सवालों का सामना किया। मैं मीडिया के सामने आया, हार मानी और सभी सवालों के जवाब दिए। वह (तेजस्वी यादव) नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। मैंडेट मिले हुए कई दिन हो गए हैं, सरकार बन गई है। उन्हें (शपथ समारोह में) आना चाहिए था और मीडिया के साथ-साथ पब्लिक के सवालों के जवाब देने चाहिए थे। अगर आप एक हार से इतने निराश हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह एक पॉलिटिशियन को शोभा देता है"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 08:53 IST
Chirag Paswan: तेजस्वी यादव को मीडिया और पब्लिक के सवालों के जवाब देने चाहिए, बोले चिराग पासवान #CityStates #Bihar #Patna #ChiragPaswan #TejashwiYadav #Ljpr #Jdu #BiharPolitics #चिरागपासवान #तेजस्वीयादव #एलजेपीआर #जेडीयू #बिहारराजनीति #SubahSamachar
