Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को भेजा लीगल नोटिस | RJD
बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन कीकरारी हार हुई। हालांकि इस अप्रत्याशित हार के बाद तेजस्वी यादव न तो प्रत्यक्ष मेंमीडिया के सामने आए और न ही उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से इस हार कीसमीक्षा बैठक की।यह अलग बात है किसोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से उन्होंने थोड़ी बहुत सीख जरुर ली। उसी का नतीजा है कि अबराष्ट्रीय जनता दल ने बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को लीगल नोटिस भेजा है और साथ में चेतावनी भी दी है।बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को लीगल नोटिस भेजे जानेकी जानकारी राजद के सोशल मीडिया पर दी गई है, जिसमें यह बताया गया है किबिना इजाज़त राष्ट्रीय जनता दल या राष्ट्रीय जनता दल के किसी भी नेताओं का नाम मेंशन करके कोई भी गायक या एक्टर गाना गाया या एक्टिंग की तो राजद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएगी। उनके अनुसार अब पार्टी वैसे गायकों के खिलाफडिफेमेशन का केस भी करेगी।लीगल नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है किआज से पूर्व जितने भी गायक राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लेकर गाना गाया है उन सभी गायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं जो इसका ज़वाब नहीं देंगे उनके खिलाफराष्ट्रीय जनता दलमानहानि का मुकदमा करेगी। साथ हीराजद के झंडे को किसी भी तरह के गाने बनाने या रिल्स बनाने में उपयोग करने पर भी राजद मानहानि का मुकदमा करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार और अन्य राज्यों के 32 गायकों को भेजा लीगल नोटिस | RJD #CityStates #Bihar #TejashwiYadav #Rjd #BiharElection2025 #LegalNotice #RashtriyaJanataDal #तेजस्वीयादव #राजद #बिहारचुनाव2025 #कानूनीनोटिस #राष्ट्रीयजनतादल #SubahSamachar
