Tejashwi Yadav ON NDA: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर, तेजस्वी यादव का NDA पर प्रचंड प्रहार!

राजद नेता और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ जिसे हमें भविष्य में पूरा करना है। बिहार में गरीबी, पलायन, बेरोजगारी की स्थिति है। लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है क्योंकि सरकार में लगातार 20 साल से वही लोग हैं जो कर्पूरी जी को गालियां देते थे। जिन्होंने कर्पूरी जी के विचार का विरोध किया। वे सिर्फ कुछ लोगों की बात करते हैं, सबकी बात नहीं करते। वे संविधान को बदलने और लोकतंत्र को खत्म करने की बात करते हैं कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर तेजस्वी यादव ने पटना सहित विभिन्न कार्यक्रमों में बोलते हुए भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति और उनके आदर्शों को याद करते हुए अपने राजनीतिक कथन भी जोरशोर से व्यक्त किए। तेजस्वी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवनभर सामाजिक न्याय, पिछड़े एवं वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे और उनकी नीतियां आज भी बिहार की राजनीति और सामाजिक सुधार के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, इसलिए उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि वे और उनकी पार्टी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के विचारों के अनुरूप कर्पूरी ठाकुर के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का समझौता या रियायत नहीं होगी और पिछड़े, दलित तथा छोटे किसानों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि यही कर्पूरी ठाकुर की राजनीति की जड़ थी। पिछले दिनों तेजस्वी ने यह भी याद दिलाया था कि वे लोग जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को कटु शब्द कहे या उन पर आरोप लगाए, वही लोग आज उनकी महानता को समझते हुए उन्हें सम्मान दे रहे हैं, जैसा कि समय के बदलाव ने दिखाया है, और ऐसे सामाजिक परिवर्तन को उन्होंने सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह देश की भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्माण और रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को भी उठाया और कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जैसे सेवा और सादगी वाले नेता बिहार को विकास के नए रास्ते दिखा सकते हैं। साथ ही तेजस्वी ने वर्तमान में सत्ता पर बैठी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और बीजेपी पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि वे कर्पूरी ठाकुर के मूल्यों से विमुख हो रहे हैं और संवैधानिक मूल्यों के विपरीत काम कर रहे हैं, इसलिए विपक्ष के रूप में उनकी पार्टी और कार्यकर्ता समाजवादी आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम उठाएंगे और जनता के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग उनके नेताओं में विश्वास रखते हैं और कर्पूरी ठाकुर के आदर्श आज भी जनता के मन में जीवित हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में समाज में बराबरी, न्याय तथा समावेशी विकास को प्राथमिकता मिलती रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tejashwi Yadav ON NDA: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर, तेजस्वी यादव का NDA पर प्रचंड प्रहार! #IndiaNews #National #TejashviYadav #RjdLeaderTejashwiYadav #EntireSystem #60PersentPeople #VotedAgainstGovernment #KarpuriThakur #BiharPolitics #Rjd #तेजस्वीयादव #कर्पूरीठाकुर #SubahSamachar