Mirai: मिराय में मांचू मनोज नहीं निभाना चाहते थे खलनायक की भूमिका, लेकिन…; आखिर एक्टर ने क्या किया खुलासा?
इतिहास, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म मिराय कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में मांचू मनोज बतौर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता ने एक्स पर अपने फैंस से बात की और खुलासा किया कि वो खलनायक का रोल नहीं करना चाहते थे। आइए जानते हैं आखिर अभिनेता ने क्यों कही ऐसी बात। आखिर क्यों नहीं बनना चाहते थे विलेन मांचू मनोज ने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से बात की। साथ ही उन्होंने मिराय में अपने विलेन की भूमिका पर विचार प्रकट किए । एक ट्वीट में उन्होंने कहा, एक खलनायक की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे दिमाग में कभी नहीं था, लेकिन जिस तरह से निर्देशक कार्तिक गरु ने इस भूमिका को सुनाया, उसने मेरा दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह काफी शानदार होने वाला है। आपको बताते चलें कि मांचू मनोजअन्य ट्वीट्स में दर्शकों को फिल्म में शानदार मनोरंजन मिलने का वादा करते नजर आ रहे हैं। Playing an antagonist was never really on my mind… but the way Director Karthik garu narrated this role completely changed my perspective…couldnt be prouder of how it has turned out today ♥️♥️🙌🏼🙌🏼….Its going to be fresh and dynamic throughout… #AskBlackSword #Mirai https://t.co/oeIjw2zjnz pic.twitter.com/ONBC3x08uLmdash; Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) September 10, 2025 You all made my day ♥️ Thank you 🙏🏻 It always feels so good and makes me happy to talk to you all. I promise to entertain you to the fullest on Sep 12th 💯Entire team is eagerly waiting for your reactions for #BlackSword Vs ! (Keep guessing darlings) ….. See you all very… https://t.co/e370kbPBVSmdash; Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) September 10, 2025 मांचू मनोज ने निभाई ब्लैक स्वोर्डनाम की भूमिका अभिनेता मांचू मनोज मिराय फिल्म से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उन्हें हाल ही में 'भैरवम' फिल्म में देखा गया था। अब एक्टर 'मिराय' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसमें अभिनेता ब्लैक स्वोर्डनाम के रूप में निगेटव किरदार में नजर आएंगे। यह खबर भी पढ़ें:Big Boss 19:जब कैप्टेंसी का खेल बन गया युद्ध का अखाड़ा, बसीर अली और अभिषेक बजाज में हुई जोरदार भिड़ंत मिराय फिल्म के बारे में कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित मिराय को नॉर्थ में करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रजेंट कर रहा है। फिल्म में तेजा सज्जा, रितिका नायक और मांचू मनोज के अलावा जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हनुमान के बाद मिराय तेजा सज्जा की अगली फिल्म है। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:35 IST
Mirai: मिराय में मांचू मनोज नहीं निभाना चाहते थे खलनायक की भूमिका, लेकिन…; आखिर एक्टर ने क्या किया खुलासा? #Entertainment #SouthCinema #National #Mirai #TejaSajja #ManchuManoj #MiraiReleaseDate #SubahSamachar