Karnal: बाल टूटने से तनाव में आए किशोर ने जन्मदिन से पहले दी जान, खुद को कम महसूस करने लगा था

हरियाणा के करनाल में बाल टूटने के कारण सोशल मीडिया और रिश्तेदारों के सामने खुद को कम महसूस करने के कारण पिंगली निवासी इकलौते बेटे ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मंगलवार देर रात को उसने छत पर मकान में फंदा लगाकर खुद की जान गवां दी। परिवार के लोग किशोर की तालाश करते रहे, लेकिन वह जब रात तक घर नहीं आया तो ऊपर मकान में जाकर देखा तो शव लटका हुआ था। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बेटे की मौत होने पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सदर थाना क्षेत्र के गांव पिंगली निवासी राजेश ने बताया कि उनका भतीजा 12वीं कक्षा में पढ़ता था। आने वाली 22 जनवरी को पंकज अपना 18वां जन्मदिन मनाने वाला था, लेकिन बाल टूटने के तनाव ने उसकी जान ले ली। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को बाल टूटने की आनुवांशिक बीमारी है। उनके पिता, भाई और खुद उन्हें भी छोटी उम्र में ही बाल टूटने की समस्या का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: बाल टूटने से तनाव में आए किशोर ने जन्मदिन से पहले दी जान, खुद को कम महसूस करने लगा था #CityStates #Karnal #Haryana #HaryanaNews #KarnalNews #KishorCommittedSuicide #Suicide #WorriedAboutHairLoss #SubahSamachar