जबलपुर में लेडी गैंग का खौफ: किशोरी का अपहरण, मारपीट और वीडियो वायरल, महिला गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर में नाबालिग किशोरी के अपहरण, मारपीट और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेजा गया है। यह कार्रवाई शनिवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर की गई। ग्वारीघाट थाना प्रभारी (एसएचओ) सुभाष चंद बघेल ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई दो लड़कियों की उम्र 17-17 वर्ष है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक नाबालिग को स्थानीय तौर पर “लेडी गैंग” की लीडर के रूप में जाना जाता है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को तीनों आरोपितों ने उसका अपहरण किया और उसे ग्वारीघाट स्थित नर्मदा नदी के किनारे एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में उन्होंने पीड़िता को ब्लैकमेल किया और 22 नवंबर को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ये भी पढ़ें-MP में ठंड से थोड़ी राहत, अब घने कोहरे की मार, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक घटी एसएचओ बघेल के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपित धूम्रपान और अन्य गलत आदतों की आदी थीं, जो इस अपराध की वजह भी हो सकती है। मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों को जिले से बाहर स्थित सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि 25 वर्षीय महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जबलपुर में लेडी गैंग का खौफ: किशोरी का अपहरण, मारपीट और वीडियो वायरल, महिला गिरफ्तार #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar